फ़ास्ट अंडरवाटर किक करने के लिए 4 एक्सरसाइज

ओलिंपियन Michael Phleps अपने किक को पॉवरफुल बनाने के लिए खड़ी(vertical) किक के सेट्स करते थे और खड़ी किक करते वक्त 20-25lb की भारी बेल्ट भी पहनते थे, ज्यादा ताकत मतलब आप ज्यादा वेट उठा सकते है और जल्दी उठा सकते है, लेकिन बिना बार बार अभ्यास के बिना ये नहीं किया जा सकता है| लेकिन जो तैराक अपनी अंडरवाटर किक को एक नए लेवल पर ले जाना चाहते है उसे और पावरफुल बनाना चाहते है वो इस पोस्ट में दी गयी सारी एक्सरसाइज और सेट्स का नियमित अभ्यास करे| हम लोग अपने पिछले पोस्ट में एंकल के लचीलेपन के बारे में भी पढ़ चुके है तो चलिए शुरू करते है|

ये 4 ऐसी एक्सरसाइज है जो आपकी डॉलफिन किक को अगले लेवल तक ले जा सकती है|

कैसे डॉलफिन किक को अपने रोज़ के वर्कआउट का हिस्सा बनाये:-

छोटी शुरुवात:- जो वर्कआउट आप अभी कर रहे है उसमे सायद हर टर्न क बाद आप 15m अंडरवाटर ना कर पाए लेकिन इसको बढ़ाया जा सकता है, धीरे धीरे आप अंडरवाटर की दुरी को बढ़ाये जैसे अगर आप अभी 6-7 या 8m अंडरवाटर कर रहे है तो हर दुसरे या तीसरे दिन 1-2 मीटर बढ़ाने का पूरा प्रयाश करे| और अगर आपने अभी अंडरवाटर किक पर काम नहीं शुरू किया है तो आप 6-7m से अपनी ट्रेनिंग शुरू करे|  

स्पीड वर्क में :- डॉलफिन किक को स्पीड वर्कआउट में भी इस्तेमाल करने से एक अच्छी डॉलफिन किक को बनाया जा सकता है इसलिए ये जरुरी है की तैराक स्पीड वर्क में भी डॉलफिन किक को सही और अची दुरी तक करे| अगर इस वर्कआउट में आपने डॉलफिन किक पर अची पकड़ या यूँ कहे कि आप इस वर्कआउट में ज्यादा दुरी तक और जल्दी डॉलफिन किक करने लगे तो कम्पटीशन में आपके पास एक अच्छा प्लस पॉइंट रहेगा|          

अपने कोर को टाइट रखे:- जब आप डॉलफिन किक की प्रैक्टिस कर रहे हो तो ये जरुरी है की आप अपने कोर को टाइट रखे, कोर के लिए बहुत सी एक्सरसाइज है उसे नियमित करने से आप एक अच्छा कोर बना सकते है| डॉलफिन किक करते वक्त आप कोसिस करिये की आपके छाती क उपर का शारीर स्थिर हो या कम से कम हिले, सबसे जरुरी बात की आपकी किक कम आयाम(amplitude) की होनी चाहिए|

अगर आप ज्यादा आयाम वाली किक करते है तो आप आप तैरने की दुरी को बढ़ा रहे है न की अंडरवाटर को, जरा सोचिये इस बात पर की स्विमिंग अगर लहरा कर की जाये तो उसकी दुरी सीधी तैरी गयी से काफी अधिक होगी, इसलिए ये जरुरी है की आप अंडरवाटर सीधे करे यानि अपनी उपर के शारीर को कोर के साथ टाइट करके करे न की पूरी शारीर को ही उपर निचे करते हुए अंडरवाटर करे|         

3
Leave a Reply

Subscribe
Notify of

3 Comments
newest
oldest most voted
Inline Feedbacks
View all comments
BackstrokerLCM
7 years ago

I’ve never seen a swim article in Hindi before.

spectatorn
Reply to  BackstrokerLCM
7 years ago

I have seen this a few times but only on my phone browser. I think I have seen other languages before.

sanuj srivastava
Reply to  BackstrokerLCM
7 years ago

there is many swimmers in India who don’t know English well. So, i decided to join swimswam and provide swimming articles in hindi for those swimmers.

About Sanuj Srivastava

Sanuj Srivastava

Indian swimmer Sanuj Srivastava was born on 21 January 1996 in India. He started loving water at the age of 13 and seeing his love for water, his friends named him "Gold Fish". He graduated with a Bachelor of Science degree in Physics, Chemistry and Mathematics in 2016. Sanuj has …

Read More »