Laura Wilkinson ने ये Announce किया की अब वो दोबारा डाइविंग में वापस परफॉर्म करने आएँगी उसी दिन Laura Wilkinson International Swimming Hall of Fame (ISHOF) के लिए भी चुन ली गयी, Laura Wilkinson ने कहा की वो अब 9 साल बाद दोबारा डाइविंग में आना चाहती है और उनका लक्ष्य 2020 के ओलम्पिक के गोल्ड मैडल पर है, और मैंने पहले भी अपनी काफी पोस्ट में कहा है की अगर आप को खुद पर भरोसा है तो आपके लिए आपका लक्ष्य बहुत आशान हो जायेगा और Laura Wilkinson को खुद पर भरोसा है इसलिए वह दोबारा बाकि सबकी जवान और नए डाइवर्स से कम्पटीशन करने के लिए तैयार है इस पोस्ट का मतलब सिर्फ ये नहीं की यह एक न्यूज़ है बल्कि इस पोस्ट को मैं इसलिए लिख रहा हूँ की जो सोचते हो की अब उनकी आगे काफी हो गयी है या अब वे दोबारा स्विमिंग नहीं कर सकते, ये पोस्ट उन लोगो के लिए है ताकि वो अगर अभी भी कुछ करना चाहते है तो हार ना माने और अपनी लक्ष्य की ओर आगे बढ़े|
तो अब बात करते है Laura Wilkinson की जो की 3 बार Olympic Medalist रहने के बाद 30 की आगे में रिटायर हो चुकी थी अपनी फैमिली के लिए और फिर 2012 London Olympics भी आने वाले थे तो Laura Wilkinson ने वापस कमबैक करने के लिए सोचने लगी एक तरफ Laura Wilkinson को उनका तीसरा बच्चा भी हुआ था और दूसरी तरफ Wilkinson के मन में ये चल रहा था की वो अभी भी COMPETE कर सकती है, लेकिन वो जानती थी अगर वो उस समय वापसी करती है तो भी वह अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाती इसलिए Wilkinson ने 2015 के समर तक अपने कमबैक को रोक के रखा और फिजिकल ट्रेनिंग करने लगी ताकि वो फिजिकली ताकतवर बन सके| 2015 में Wilkinson ने अपने पुराने कोच Kenny Armstrong से मिली और तब जाकर वहा से चीज़े बदलना शुरू हो गयी|
January 2016 से Wilkinson ने अपनी ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी और वह हफ्ते में एक बार 1 घंटे के लिए ही प्रैक्टिस करने जाने लगी और जब उन्होंने अपने पहली 10 Dive एकदम परफेक्ट करी तब उनको लगा की उनकी वापसी का टाइम अब आ चूका है,Wilkinson ने एक विडियो बनाया और उसे नाम दिया #DreamChaser और उसी के साथ अपने COMEBACK का Announcement कर दिया|
आप निचे #DreamChaser के विडियो को देख सकते है:-