FINIS द्वारा तैयार Speed Threshold ट्रेनिंग वर्कआउट

इस हफ्ते का Finis वर्कआउट हमारे पास  Scott Armstrong से आ रहा है जो Johns Hopkins Universit के  head coach है और जब  Scott Armstrong Stanford university(जहाँ से एक assistant कोच थे) से JHU में आये तो उन्होंने JHU को NCAA Division III के पावरहाउस में बदल दिया| आप इनको Twiitter पर भी फॉलो कर सकते है  @jhuswimming.

निचे दिए गये वर्कआउट जो की speed threshold वर्कआउट है वो हर तरह के तैराक को हेल्प करता है के वो पूरी रेस में अपनी स्पीड को बराबर रख पाए|

सबको कुल length करनी होगी:-

4 x 200 फ्री को 3:00 में

8 x 100 फ्री को 1:40 में

16 x 50 फ्री को 1:00 में

(कोच अपने तैराक के हिसाब से इसको भागो में तोड़ कर भी करवा सकते है)

दुरी:-

200*4 गति को तेज़ से धीमे करते हुए 1-4 (#4 threshold गति के साथ)

100*4 threshold गति से

50*4: 1-3 ईजी, 2-4 फ़ास्ट

स्प्रिंट(Sprint)

200*2 किक Edge fins के साथ

100*4 एक छोर पर टर्न करना है और अगले पर पहले और लास्ट 15मीटर पर फिनिशिंग

50*16 हर 4th 50 पूरी स्पीड के साथ, और 16th(आखरी) 50 DIVE के साथ टाइम ट्रायल

स्ट्रोक(Stroke)

200’s 25 स्ट्रोक / 25 फ्री स्ट्रोक लैय और स्पीड के साथ

100’s Odds: 4 x 25 फ़ास्ट स्ट्रोक,

Evens: 75 Smooth फ्री, 25 रेस स्ट्रोक

50’s Odds: ईजी,

Evens: फ़ास्ट

और वर्कआउट पाने के लिए, विजिट करे FINIS’ Training Tips & Workouts page आज ही!

 

इनको भी जरुर पढ़े:-

 

 

 FINIS, Inc.

John Mix और Olympic Gold Medalतैराक Pablo Morales ने FINIS कंपनी का निर्माण  उत्तरी California में सन 1993में हर तरह के एथलीट, कोच और लाइफलॉन्ग तैराको के लिए “simplify swimming” मिशन के साथ करना शुरू किया. और आज, FINIS ने अपना मिशन पूरा किया| Finis के प्रोडक्ट्स आज पुरे वर्ल्ड के 80 देशो में विख्यात है, और इस समय भी FINIS तैराको के लिए बेहतर करने की कोशिश में लगी हुई है|

0
Leave a Reply

Subscribe
Notify of

0 Comments
newest
oldest most voted
Inline Feedbacks
View all comments

About Sanuj Srivastava

Sanuj Srivastava

Indian swimmer Sanuj Srivastava was born on 21 January 1996 in India. He started loving water at the age of 13 and seeing his love for water, his friends named him "Gold Fish". He graduated with a Bachelor of Science degree in Physics, Chemistry and Mathematics in 2016. Sanuj has …

Read More »